Sunday, November 11, 2018

नयका पुलवा

अचानक एक तेज आवाज कानों में सुनाई पड़ी या ऐसा भ्रम हुआ लगा जैसे कोई जोरों से चिल्ला रहा हो 'राम....नाम सत्य है।' 'अरे नहीं भाई ये किसी बस या गाड़ी की आवाज है नहीं तो नौ बजे रात को कहीं मजिल जाता है'
यहां से शीतलपुर स्टेशन मुश्किल से एक  किलोमीटर होगा। दस मिनट लगते हैं पैदल जाने में।
बरसात के दिनों में एक दूसरा रास्ता भी है केशरपुर वाला 'नयका पुलवा' से। मगर उधर से जाने में एक से सवा घंटा लग जाता है।
यहां ऐसा नहीं है कि गांव के लोगों के की इच्छा नहीं है कि पुल बने। पुल बने किंतु पुल के बनने का श्रेय यादव बहुल इलाके के लोग चाहते हैं कि राष्ट्रीय जनता दल के विधायक जो अभी वर्तमान विधायक हैं उनको मिले।

No comments:

Post a Comment

आचार्य पं श्री गजाधर उपाध्याय