आज सारी दुनिया ब्राह्मणों के खिलाफ दिखाई पड़ती है। क्या आप जानते हैं इसके पीछे कारण क्या है? कारण समझें इससे पहले कुछ और चीजें समझनी आवश्यक हैं। पदार्थ और अपदार्थ। लोगों को जीने के लिए पदार्थ की आवश्यकता होती है जैसे भोजन,पैसा,दवा,घर गाड़ी इत्यादी। किंतु यह सब कुछ पदार्थ है दिखाई पड़ता है लेकिन भक्ति और करूणा,प्रेम और श्रद्धा कोई पदार्थ नहीं। हम ऐसा सामान बेचते हैं जिससे लोगों के हृदय भर सकते हैं,थैले नहीं। सूक्ष्म और स्थूल। सारी दुनिया भौतिकवाद भोगवादी पश्चिमी सभ्यता के रंग में रंगा चुकी है। जो लोग ईश्वरीय सत्ता को अनुभव करने में लगे हैं उनका प्रतिशत बहुत ही कम है सिवाय उन वैज्ञानिकों के जो हेड्रान यानी अपदार्थ की खोज कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment